VISA ऑफिस में चली 'ब्लू फिल्म' : लाइन में लगे लोग शर्म से हुए लाल, पटना में भी हो चुका ऐसा कांड

Edited By:  |
pakistan ke visa office me tv par chali porn video, sharm se lal huye log

DESK : दफ्तरों में आम लोगों के लिए लगी TV स्क्रीन पर अचानक ही अश्लील फिल्म चलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सामने आया है वीसा ऑफिस से जहां अचानक ही हुई इस घटना से मौके पर मौजूद लोग शर्म के मारे इधर-उधर भागते नजर आए। वहीं कुछ लोग शर्मिंदगी के मारे एक दूसरे से नजर मिलाने से भी कतराते नजर आये।

मामला पाकिस्तान के करांची स्थित यूके के वीजा ऑफिस का बताया जा रहा है जहां से अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जानकारी मिल रही है कि यहां इस वीसा ऑफिस में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब आम लोगों के देखने के लिए लगाए गए टीवी पर अचानक अश्लील फिल्म चलने लगा। खुलेआम ऐसा वीडियो देख मौके पर मौजूद लोग शर्म से लाल हो गए।

वहीं मौके पर मौजूद किसी ने मोबाइल पर वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, सिक्युरिटी स्टाफ की नजर पड़ते ही आनन-फानन में टीवी बंद किया गया। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर अहमर खान नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘कराची में गैरी द्वारा संचालित यूके के वीजा ऑफिस में गलती से बड़ी स्क्रीन पर पोर्न फिल्म चल गई। इसमें दिखाया गया है कि जब लोग वीजा के लिए अपने-अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ कतार में खड़े थे, तभी वहां लगी टीवी पर गंदी फिल्म चलने लगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं और सुरक्षाकर्मी सहित कई लोगों की मौजूदगी में अश्लील फिल्म काफी देर तक चलती रही. इस दौरान शर्म के मारे कुछ लोग अपनी नजरें फेरने लगे।

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में भी कुछ इसी तरह की घटना इस साल मार्च में बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन पर घटी थी, जब ट्रेन शेड्यूल की घोषणा के लिए लगाए गए टीवी स्कीन पर अचानक एडल्ट फिल्म चलने लगी। नजारा देखकर यात्री दंग रह गए थे। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद खूब बवाल भी मचा था। तब पोर्न स्टार ने भी इस पर अअपना रिएक्शन दिया था।