'पकड़ो मुझे मैं हूं खूनी' : थाने पहुंच कर चिल्लाया आरोपी, पुलिसकर्मियों में मची अफरा-तफरी
मुजफ्फरपुर : खबर है मुजफ्फरपुर से जहां टाउन थाना में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक पहुंच कर कहने लगा कि साहब मैंने मर्डर किया है मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। इतना सुनते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। आनन-फानन में युवक को हिरासत में लिया।
पुलिस ने शख्स से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि मिठनपुरा के रामबाग के रहने वाले अपने ही दोस्त रौशन की चाकू घोंप कर हत्या कर दी है। मुजफ्फरपुर ने टाउन थाने की पुलिस आनन-फानन में मिठनपुरा थाने को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत प्रसाद ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने पूछा कि जिसकी हत्या हुई है उसकी डेड बॉडी कहां है तो युवक ने पुलिस वालों से कहा कि साथ चलिए मैं आपको दिखता हूं। और फिर शख्स पुलिस को 2 घंटों तक इधर उधर घूमाता रहा। युवक मिठनपुरा पुलिस को कभी वह रामबाग बताता तो कभी मालीघाट घुमाता रहा लेकिन डेड बॉडी कहीं नहीं मिली।
दो घंटे तक माथा पच्ची के बाद पुलिस को यकीं हो गया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जांच पड़ताल की गई तो उसकी पहचान नगर थाना इलाके के बनारस बैंक चौक इमामगंज निवासी मोहम्मद इसराइल का पुत्र शमशाद उर्फ छोटू के रूप में हुई है। परिवार वालों की माने तो अधिक नशा करने की वजह से शमशाद का दिमागी हालत सही नहीं है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
चन्दन की रिपोर्ट
}