रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी : अब 8 घंटे पहले तैयार होगा रिजर्वेशन चार्ट

Edited By:  |
Reported By:
Now the reservation chart will be ready 8 hours in advance

राँची- रेलवे द्वारा चार्ट प्रिपेयरिंग और वेटिंग सिस्टम में किए गए बड़े बदलावों का असर अब राजधानी रांची में भी दिखने लगा है।पहले,चार्ट ट्रेन खुलने के4घंटे पहले बनता था,लेकिन अब यह8घंटे पहले बनेगा दूर से आए यात्रियों को जहां राहत मिली है, वहीं आरक्षित डिब्बों में अनधिकृत यात्रियों की भीड़ पर भी लगाम लग रहा है।


रेलवे ने वेटिंग लिस्ट और रिजर्वेशन चार्ट बनाने की प्रक्रिया में दो बड़े बदलाव किए हैं। अब ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन चलने से8घंटे पहले तैयार होगा। पहले ये चार्ट4घंटे पहले बनता था। साथ ही किसी भी क्लास में वेटिंग टिकटों की संख्या अब कुल सीटों के25%से अधिक नहीं होगी। इससे यात्रियों को अंतिम समय में सीटें कन्फर्म करने का मौका मिल रहा है और आरक्षित डिब्बों में भीड़ का दबाव भी कम हुआ है।


वही यात्रियों का कहना है कि पहले चार्ट सिर्फ4घंटे पहले बनता था, जिससे कई बार ट्रेन छूट जाती थी। वहीं, वेटिंग लिस्ट के यात्री भी आरक्षित डिब्बों में चढ़ जाते थे, जिससे कन्फर्म यात्रियों को दिक्कत होती थी। खासकर दूरदराज से रेलवे स्टेशन पहुंचने वालों के लिए राहत की खबर है।


बता दे कि देश की लाइफलाइन कहे जाने वाले रेलवे के इन नए नियमों से यात्रियों को बड़ी राहत जरूर मिली है,लेकिन इस व्यवस्था का सही अनुपालन और मॉनिटरिंग करना रेलवे अधिकारियों के लिए एक नई चुनौती होगी।