नीतीश सरकार का बड़ा फैसला : बिहार के कई IAS,IPS और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर

Edited By:  |
Nitish government transferred many IAS, IPS and State Administrative Service officers of Bihar.

patna:-बिहार की नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS),भारतीय पुलिस सेवा(IPS)और बिहार प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला कर दिया है.इसको लेकर सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.


इस अधिसूचना के अनुसार 9 आईएएस,एक आईपीएस और 6 बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है.जिन 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमे से कइयों को प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है जबकि कइयों को विभिन्न विभागों में भेजा गया है.सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार संजय कुमार सिंह को मुंगेर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है,.उनके पास अगले आदेश तक भागलपुर प्रमंडीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार होगा. दीपक आनंद को उपभोक्ता संरक्षण विभाग का निदेशक ,अनिल कुमार झा को राजस्व परिषद का सचिव, संजय कुमार को मनरेगा आयुक्त, रूबी को सांस्कृतिक कार्य विभाग का निदेशक,संजय कुमार सिंह को भवन निर्माण के संयुक्त सचिव,


अभय झा को बिहार राजपथ परिवहन निगम का प्रशासक, और सनी सिंह को बिहार राज्य पथ पुस्तक प्रकाशन निगम के प्रबंध निदेशक पद पर भेजा गया है.

इसके साथ ही आईपीएस अनुसुइया रण सिंह साहू को होमगार्ड सह फायर विभाग की डीआईजी को सुरक्षा उपनिदेशक नागरिक सुरक्षा के पद पर तबादला किया गया है.


सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के भी 6 अधिकारियों का तबादला कर दिया है.इनमें से तीन अधिकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी(SDM) की जिम्मेवारी दी गयी है जबकि चार अधिकारियों को दूसरे विभाग में भेजा गया है.सरकार की अधिसूचना के अनुसार सीतामढ़ी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रोचना माद्री को सिवान जिले के महाराजगंज का एसडीएम बनाया गया है,जबकि निर्मली के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी लतीफर रहमान अंसारी को किशनगंज का एसडीएम बनाया गया है.पटना नगर निगम के बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह को भभुआ जिला के मोहनियां का एसडीएम बनाया गया है.जबकि मोहनियां के एसडीएम सत्येन्द्र प्रसाद को पटना के श्रम संसाधन विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी, महाराजगंज के एसडीएम संजय कुमार को बांकीपुर अंचल का कार्यपालक पदाधिकारी एवं किशनगंज के एसडीएम को रक्सौल का अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया है.