बडी़ खबर: पीके शाही बने एडवोकेट जनरल : नीतीश सरकार ने पूर्व शिक्षा मंत्री पीके शाही को बनाया एडवोकेट जनरल, ललित किशोर ने दे दिया इस्तीफा

Edited By:  |
Reported By:
 Nitish government appointed former education minister PK Shahi as advocate general, Lalit Kishore resigned

Desk:बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वरीय अधिवक्ता प्रशांत कुमार शाही राज्य के एडवोकेट जनरल बनाए गए. वरीय अधिवक्ता ललित किशोर ने एडवोकेट जनरल के पद से त्यागपत्र दे दिया था. इसके बाद नीतीश सरकार ने पीके शाही को एडवोकेट जनरल बनाया है.

वरीय अधिवक्ता पी के शाही इससे पूर्व 2005 से 2010 बिहार सरकार के एडवोकेट जनरल रहे।उसके बाद बिहार सरकार में उन्होंने शिक्षा मंत्री के पद पर कार्य किया.


उसके बाद उन्होंने पुनः पटना हाईकोर्ट में वकालत फिर से शुरू की. एडवोकेट जनरल ललित किशोर के पद से इस्तीफा देने के बाद वरीय अधिवक्ता पीके शाही को राज्य सरकार का कोर्ट में पक्ष प्रस्तुत करने के लिए एडवोकेट जनरल के पद नियुक्त किया गया है.