DELHI में बनेगा अमृत वाटिका : नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक गांव-गांव से एकत्रित कर रहे हैं मिट्टी और चावल...

Edited By:  |
Nehru Yuva Kendra volunteers are collecting soil and rice from every village for Amrit Vatika...

PATNA:- आजादी के अमृत काल में स्वतंत्रता संग्राम के दीवानों के लिए देश की राजधानी में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है और इस वाटिका में पूरे देश की मिट्टी का उपयोग किया जाना है.इसके लिए पीएम मोदी की प्रेरणा से नेहरू युवा केन्द्र ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम चला रही है.

‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ता अमृत कलश यात्रा क निकाल रही है,जिसमें आमलोगों से मिट्टी और चावल ले रही है.इस क्रम में आज बिहार के वैशाली, कैमूर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर जिले के नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवको ने विभिन्न गांव में घर - घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी और चावल एकत्रित किया गया।

नेहरू युवा केन्द्र, वैशाली द्वारा भगवानपुर प्रखंड में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम शाहमिंया रोहुआ के पट्टी बंधु राय गांव में अमृत कलश में घर घर जाकर माटी चावल एकत्र किया गया।उधर,दरभंगा के हायाघाट प्रखंड अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर सहित कई पंचायत के जनप्रतिनिधि और नेहरू युवा केंद्र, दरभंगा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।इसके साथ ही नेहरू युवा केंद्र कैमूर के स्वयंसेवकों ,समाजसेवियों,युवा मंडल, महिला मंडल के माध्यम से चैनपुर , रामगढ़, नूआव एवं भगवानपुर प्रखंड में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत अमृत कलश यात्रा निकाली गयी।

बताते चलें कि 01सितंबर,2023 केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी शुरूआत की थी,इसका समापन 30 सितंबर 2023 को होना है। इसमें प्रत्येक घर से मिट्टी तथा चावल इकट्ठा करके दिल्ली भेजा जाना है, जहां इस मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है।