नमन : रांची के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जिला स्कूल में गुरुजी को किया गया याद, दी गई श्रद्धांजलि
Edited By:
|
Updated :14 Aug, 2025, 03:54 PM(IST)
Reported By:
रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरू स्वर्गीय शिबू सोरेन की याद में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. रांची के सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस जिला स्कूल परिसर में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने गुरुजी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर गुरुजी के योगदान को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया.
श्रद्धांजलि सभा में शिबू सोरेन की तस्वीर पर शिक्षकों और छात्रों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. गुरुजी के योगदान को याद करते हुए शिक्षकों ने कहा कि आदिवासी समाज की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में उन्होंने अपना अहम योगदान दिया था.