गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया मुजफ्फरपुर : कमरे में घुस चर्चित प्रॉपर्टी डीलर समेत 3 की हत्या, 2 की हालत नाजुक

NEWS DESK : बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। बेलगाम बदमाशों ने मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत 5 लोगों को गोली मार दी है। इस घटना में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बेखौफ अपराधियों का तांडव
ये घटना मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा लकड़ीढ़ाही रोड में मारवाड़ी हाईस्कूल के पास की है। घटना के वक्त प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही अपने तीन निजी गार्ड के साथ वकील सैयद कासिम उर्फ डॉलर के आवास पर पहुंचे थे, जहां दो बाइक पर सवार हेलमेट लगाए 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और वारदात को अंजाम दिया।
चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही को मारी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अपराधियों ने 20 से 25 राउंड फायरिंग की है, जिसमें प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके निजी गार्ड यूपी के मऊ निवासी मो. निजामुद्दीन समेत एक और गार्ड ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इस घटना में 2 अन्य लोग भी बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। इनमें अधिवक्ता सैयद कासिम उर्फ डॉलर और आशुतोष शाही का एक और गार्ड गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है।
हथियार लहराते अपराधी फरार
बताया जा रहा है कि इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ अपराधी हथियार लहराते हुए लकड़ीढाही बांध की तरफ फरार हो गये हैं। जानकारी के मुताबिक हेलमेट पहने दो अपराधी जिस कमरे में आशुतोष शाही और वकील बैठे थे, उसके अंदर घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सिर और सीने में गोलियां लगने के बाद आशुतोष शाही की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके से 10 खोखा भी बरामद
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से 10 खोखा भी बरामद किया गया है।