मुजफ्फरपुर में फिर उड़ी कानून की धज्जियां : वार्ड सदस्य के पति ने बार बालाओं संग लहराई पिस्टल
Edited By:
|
Updated :17 Dec, 2021, 01:29 PM(IST)
खबर है जिला मुजफ्फरपुर से जहां एक बार फिर तमंचे पर डिस्को का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। दरअसल एक नव निर्वाचित वार्ड सदस्य के पति ने एक समारोह के दौरान ही बार बालाओं संग ठुमके लगाते हुए पिस्टल लहराई है। जानकारी मिल रही है कि इस दौरान वार्ड सदस्य के पति ने हवाई फायरिंग किया है।
इस समारोह में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। हालाकिं इस वीडियो की पुष्टि कशिश न्यूज़ नहीं करता हैं।
आपको बता दें कि इस मामले में एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा ने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच के बाद दोषियों पर विधिसम्मत कार्यवाई की जाएगी।
}