मैडम..! मुझे मेरे पति से बचा लीजिए : महिला आयोग पहुंची पीड़िता, बोली-ससुराल वाले चाहते कि में देह व्यापार करूं

पटना : हैरान कर देनी वाली खबर सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां एक महिला शुक्रवार को महिला आयोग से अपनी आबरू को बचाने की गुहार लगाने पहुंची। महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये मुझसे देह व्यापार करवाना चाहते हैं। मैं किसी तरह से बच गई तो अब 15 साल की बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहते हैं।
पति से परेशान पीड़िता ने बिहार राज्य महिला आयोग से पति से मुक्ति के लिए गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि कहीं से न्याय नहीं मिला है, बस अब तो बिहार राज्य महिला आयोग का सहारा है। न्याय कर दीजिए ताकि हम अपनी बेटी की इज्जत बचाकर उसकी शादी कर सकें। नहीं तो कभी भी हम लोगों के साथ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
पीड़िता ने बिहार राज्य महिला आयोग को बताया है कि उसकी शादी 1992 में बिहार के समस्तीपुर के पटोरी थाना क्षेत्र में एक फौजी से हुई। पीड़िता ने बताया कि मेरे पति के साथ सास, ननद और समस्तीपुर का युवक मारपीट कर मुझे देह व्यापार के लिए कह रहे थे। वह बार-बार दबाव डाल रहे थे कि मैं जिस्मफरोशी करुं। कई बाद देह व्यापार के लिए दबाव बनाया गया। मैं इस दबाव के कारण काफी डर गई थी। वह कभी भी मुझे इस दलदल में फंसा सकते हैं।
महिला ने आगे बताया कि मेरा पति इतना हैवान निकलेगा पता नहीं था। जब वह मुझे वेश्यावृत्ति के धंधे में नहीं उतार पाया तो उसकी नजर बेटी पर पड़ी। मेरा पति अपनी ही बेटी को घर में अकेला पाकर उसको अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश करने लगा। वह उसका रेप करना चाह रहा था। वह शराब के नशे में बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को अपनी हैवानियत से कलंकित करने जा रहा था। बड़ी मुश्किल से उसकी आबरू बची। अब बस आप ही मुझे न्याय दिलाये।
वहीं इस मामले में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनो पक्षाें को सुनवाई के लिए 11 अक्टूबर की तारीख दे दी गई है। जांच के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।