Bihar News : आग की चपेट में आने से एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक
अररिया:-फारबिसगंज अनुमंडल के सिमराहा में आग की चपेट में आने से एक दर्जन से अधिक दुकानें जल कर राख हो गई है। इस आगलगी में करोड़ से अधिक की नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। इस घटना में एक की जान भी चली गई है। सिमराहा बाजार में थाना के करीब सड़क के किनारे आग ने जबरदस्त तांडव मचाया है।

मिली जानकारी के अनुसार इनमें किताब, किराना, होटल, मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान,मनिहारा दुकान के साथ कई अन्य दुकानें भी थी। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार आग सुबह के तीन बजे के करीब लगी थी। आग से होटल में गैस सिलेंडर के ब्लास्ट हो जाने से आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। इसी कारण 90 वर्षीय होटल मालिक श्याम बिहारी की मौत आग से झुलस कर हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉट्स सर्किट से लगी है।