BIG NEWS : बिहार और बंगाल STF का बड़ा खुलासा, थाने से महज आधे किमी की दूरी पर तैयार हो रहा था मौत का सामान, 5 गिरफ्तार
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :25 Sep, 2024, 12:35 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                             
                                                    
                                                BHAGALPUR :भागलपुर में मिनीगन फैक्ट्री का बड़ा खुलासा हुआ है। बंगाल और बिहार STF की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि कहलगांव अमडंडा थाने से महज आधे किलोमीटर की दूरी मौत का सामान तैयार किया जा रहा था।

बिहार और बंगाल STF ने चांदपुर गांव से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित और निर्मित बैरल के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन मुंगेर, एक खगड़िया का रहने वाला है। STF ने हथियार बनाने में प्रयुक्त मशीन और अन्य सामग्री भी बरामद किया गया है।

आपको बता दें कि नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने की बात सामने आ रही है लेकिन भागलपुर के SSP आनंद कुमार ने इस बात से इनकार किया है। SSP ने कहा है कि सभी से गहन पूछताछ की जा रही है।

