हाई अलर्ट पर बिहार : नेपाल से वोट देने रक्सौल पहुँच रहे है प्रवासी मजदूर

Edited By:  |
Migrant laborers are reaching Raxaul from Nepal to vote.

रक्सौल:-बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल होने जा रहा है। इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नेपाल में कार्यरत बड़ी संख्या में प्रवासी बिहारवासी अपने घरों को लौट रहे हैं।


बिहार विधानसभा में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है पूर्वी चंपारण जिला नेपाल से जुड़ा है इसके लिए सीमा को72घंटे के लिए सील कर दिया है। दिल्ली घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा और बढा दी गई पर बिहार के कामगार जो नेपाल में काम करते है उन्हें सीमा पर उनके मताधिकार से वंचित नहीं किया जा रहा है ।


सीमा पार से आ रहे वोटर की पहचान पत्र और समानों की गहन जांच के बाद आने दिया जा रहा है। नेपाल से आ रहे वोटरों ने कहा कि वे इसे प्रत्याशी सरकार का चयन के लिए आ रहे है जो उनकी बातों को सुने,विकास के साथ रोजगार का सृजन करें। वही बॉर्डर पर सुरक्षा के मध्यनजर रेड अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दिया गया है।

रक्सौलसेअभिषेक कुमार की रिपोर्ट