मर्सिडीज बेंज ने लॉन्च की 3rd इलेक्ट्रिक कार : भारत की सड़कों पर धूम मचाएगी न्यू वेरिएंट, जानें क्या है खास

Edited By:  |
mercedes benz eqe suv launched india today

DESK : भारतीय बाजार के लग्जरी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पोजीशन को और भी मजबूत में जुटी मर्सिडीज बेंज ने अपनी 3rd इलेक्ट्रिक कार ( EQE इलेक्ट्रिक SUV ) को शुक्रवार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी से पहली बार अक्टूबर 2022 में पर्दा हटाया था। यह कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में EQB और EQS सेडान के बाद तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी।



ईक्यूई का बेस वेरिएंट 350 प्सल होगा जो एक रियर ड्राइव सेटअप में है, इसमें सिंगल मोटर दी गई है। ये 292 बीएचपी की पावर और 565 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। वहीं इसकी रेंज 590 किलोमीटर की होगी। ईक्यूई की दूसरा वेरिएंट 350 4Matic है, जो 292 हॉर्स पावर जेनरेट करता है। इसकी रेंज 538 किलोमीटर की होगी। टॉप वेरिएंट EQE 500 4Matic है जो 408 बीएचपी की पावर और 858 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी रेंज 521 किमी की है।


कंपनी ने ईक्यूई में काफी बड़ा बैटरी पैक दिया है। कार को आप तीन ट्रिम्स में खरीद सकते हैं। हालांकि इसके सभी वेरिएंट में बैटरी पैक एक ही दिया गया है। कार में 90.6 किलोवॉट का बैटरी पैक है जो 170 किलोवॉट के फास्ट डीसी चार्जर को सपोर्ट करता है। कार की बैटरी 80 परसेंट तक चार्ज होने में केवल 30 मिनट का समय लगता है।