परेशान हैं नये वाले गुरूजी : बिहारशरीफ में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने में गुरूजी को हो रही है परेशानी
Edited By:
|
Updated :24 Feb, 2022, 02:51 PM(IST)
Reported By:

Nalanda:-बिहार में नव नियुक्त हुए गुरूजी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए परेशान हो रहे हैं.बिहारशरीफ सदर अस्पताल में आज मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए नियोजित शिक्षक की भारी भीड़ उमड़ी है जिसकी वजह से यहां की व्यवस्था ध्वस्त हो गई.
मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आए कई अभ्यर्थियों ने अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाए..वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों को ज्यादा परेशानी हो रही है.बताते चलें कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा नियोजित शिक्षक को नियुक्ति पत्र दी जा रही है और सभी शिक्षकों को मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ ही अपने अपने स्कूल में योगदान देने के लिए कहा गया है.इसलिए सदर अस्पताल में मेडिकल प्रमाण पत्र बनबाने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है.