मौसम : 29 और 30 अप्रैल को रांची में रहेगा साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर, राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना

Edited By:  |
Reported By:
mausam

रांची: झारखंड मौसम विभाग के अनुसार 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को राजधानी रांची में एक बार साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखने को मिलेगा. तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होगी. राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई जा रही है.

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि उमस भरी गर्मी के बाद एक बार लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम सुहावना रहेगा. सबसे अधिकतम तापमान डालटेनगंज में 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. सबसे अधिकतम बारिश जमशेदपुर में 30 डिग्री एमएम रिकॉर्ड दर्ज की गई है.