Sachin Tendulkar Real Story : पिता के निधन के बाद सचिन ने किया कुछ ऐसा, जिसे जानकर हर कोई मास्टर-ब्लास्टर को करेगा सलाम

Edited By:  |
master blaster Sachin Tendulkar Real Story

SPORTS DESK :18 मई 1999 की वो मनहूस रात, जब विश्व के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पिता रमेश तेंदुलकर का निधन हुआ था। पिता के निधन के वक्त सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के साथ थे। 18 मई के अगले दिन जिम्बॉब्वे के खिलाफ टीम इंडिया को मैच खेलना था लेकिन तभी एक ऐसी खबर आयी कि सचिन समेत उनके प्रशंसकों का भी दिल दहला दिया। जी हां, मास्टर-ब्लास्टर के पिता रमेश तेंदुलकर के निधन की खबर आयी।

...जब पिता की मौत की खबर अंजलि ने दी

बकौल सचिन तेंदुलकर, वे उस वक्त इंग्लैंड में थे। उनके बड़े भाई अजीत तेंदुलकर कुछ दिन साथ गुजारने के बाद मुंबई पहुंच गये थे और फिर उन्होंने सचिन की पत्नी अंजलि को फोन करके पिता के निधन की खबर दी और कहा कि व्यक्तिगत रूप से वे सचिन को खबर करे। फिर अंजलि ने सचिन की टीम के दो साथियों रॉबिन सिंह और अजय जडेजा को फोन करके बताया कि वे सचिन के कमरे के बाहर रहें । साथ ही होटल मैनेजर को भी फोन करके कह दिया कि वह सचिन के कमरे में कोई फोन ट्रांसफर न करे।

इतना सबकुछ करने के बाद अंजलि लेस्टर के टीम होटल में 18 मई की रात को बहुत देर से आयी। इसके बाद सचिन ने जब दरवाजा खोला तो अंजलि, रॉबिन सिंह और अजय जडेजा को देखकर उन्हें अनहोनी का आभास हो गया। इसके बाद अंजलि ने सबकुछ सचिन को बताया। इस खबर को सुनने के बाद सचिन का दिल बैठ गया और वे अंजलि के गले लगकर रोने लगे। हालांकि इसके बाद वे अंजलि के साथ इंडिया के लिए रवाना हो गये। सचिन की माने तो दुख की इस घड़ी में मार्क मैस्केरेनहस ने काफी साथ दिया था।

सदमे में था पूरा परिवार

सचिन की माने तो कुछ महीने पहले उनके पिता रमेश तेंदुलकर की एंजियोप्लास्टी करायी गयी थी और इसके बाद वे पूरी तरह से ठीक होने लगे थे। वे रेगुलर अपने काम करते हुए चलते-फिरते थे लिहाजा ऐसी घटना की किसी को उम्मीद नहीं थी। सचिन के मुताबिक जब वे घर पहुंचे तो उनकी मां दीवार की एकतरफ बैठी हुई थीं। उन्होंने किसी से एक शब्द नहीं कहा, वे पूरी तरह से सदमे में थी। वहीं दादी, जिन्होंने अपना बेटा खोया था, वह भी सदमे में थीं।

अंत्येष्टि से पहले सचिन ने किया कुछ ऐसा

बकौल सचिन तेंदुलकर अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा को खोने के बाद वे कई रात तक सो नहीं पाये थे। सभी के लिए काफी भावनात्मक पल था, जब चौकीदार, डाकिया और वे सभी लोग, जिनकी उन्होंने अपने जीवनकाल में मदद की थी, सभी उनकी अंत्येष्टि में आए। इसी दौरान सचिन ने अंत्येष्टि से पहले अपने चेहरे वाला सोने का सिक्का भी पिता रमेश तेंदुलकर की जेब में रख दिया ताकि वे अपने पिता के साथ हमेशा रह सकें। सचिन की माने तो पिता के बिना उनका जीवन अधूरा हो गया था।