मंत्री इरफान अंसारी का UP के CM पर तीखा हमला : कहा-“कुंभ स्नान करुंगा, हिम्मत है तो रोक लो”

Edited By:  |
mantri irfaan ansari ka up ke cm per tikha hamla

NEWS DESK : झारखंड के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने जामताड़ा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि वह महाकुंभ मेले में स्नान करेंगे और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को यह संदेश देंगे कि “धर्म के नाम पर राजनीति करना बंद करो.”

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि “मैं कुंभ स्नान करूंगा,अगर योगी आदित्यनाथ में हिम्मत है,तो मुझे रोककर दिखाएं.” मंत्री ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है और यह देश के लिए खतरनाक है.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जामताड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने यूपी के सीएम को खुला चैलेंज दिया है. साथ ही महाकुंभ में स्नान करने की बात कही है. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि यूपी के सीएम योगी को बोल दो इरफान अंसारी आ रहा है. अगर हिम्मत है तो इरफान को रोक कर दिखाएं.

}