मंत्री अशोक चौधरी का दिखा खास अंदाज : दिन की शुरुआत करते हैं ऐसे, खूब हो रही चर्चा

पटना : बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी अक्सर अपने बेबाक बयान बाजी को लेकर सियासी गलियारे में सुर्खियां बटोरते रहते हैं। वहीँ इन दिनों उनका गंवई अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वो गौ सेवा में लीन नजर आ रहे हैं। मंत्री का यह अंदाज उनके समर्थको और गौ सेवको के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल डॉ. अशोक चौधरी ने अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक अकाउंट पर एक एक वीडियो साझा की है जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि घृतक्षीरप्रदा गावो घृतयोन्यो घृतोद्भवाः । घृतनद्यो घृतावर्तास्ता मे सन्तु सदा गृहे ॥ घृतं मे हृदये नित्यं घृतं नाभ्यां प्रतिष्ठितम्। घृतं सर्वेषु गात्रेषु घृतं मे मनसि स्थितम् ॥ गावो ममाग्रतो नित्यं गावः पृष्ठत एव च। गावो मे सर्वतश्चैव गवां मध्ये वसाम्यहम् ॥
अर्थात घी और दूध देने वाली, घी की उत्पत्ति का स्थान, घी को प्रकट करने वाली, घी की नदी तथा घी की भंवर रूप गौएं मेरे घर में सदा निवास करें। गौ का घी मेरे हृदय में सदा स्थित रहे। घी मेरी नाभि में प्रतिष्ठित हो। घी मेरे सम्पूर्ण अंगों में व्याप्त रहे और घी मेरे मन में स्थित हो। गौएं मेरे आगे रहें। गौएं मेरे पीछे भी रहें। गौएं मेरे चारों ओर रहें और मैं गौओं के बीच में निवास करूं।