महानंदा और लोहित एक्सप्रेस से शराब बरामद : रेल पुलिस ने तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, शौचालय में छिपाकर ले जा रहे थे
Edited By:
|
Updated :22 Dec, 2021, 03:55 PM(IST)
Reported By:
खबर आ रही है जिला कटिहार से जहाँ महानंदा और लोहित एक्सप्रेस से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है। रेल मुख्यालय के आदेश पर बनाए गए विशेष दस्ते ने छापेमारी की है।
बता दें की गुप्त सूचना पर हुई इस कार्रवाई में रेल पुलिस ने महानंदा और लोहित एक्सप्रेस से 433 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। शराब को ट्रेनों के शौचालय में छुपा कर ले जाया जा रहा था।
हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पिछले कुछ दिनों से रेल पुलिस लगातार ट्रेनों में सघन जांच चला रही है।
}