मचा कोहराम : रोहतास में अंतिम संस्कार के बाद सोन नदी में नहाने गए पिता,पुत्र समेत 3 डूबे, 1 शव बरामद

Edited By:  |
macha kohram

रोहतास:बड़ी खबर बिहार के रोहतास से है जहां जिले के नौहट्टा इलाके में दाह संस्कार के बाद सोन नदी में नहाने गए पिता, पुत्र समेत 3 लोग गहरे पानी में डूब गए. घटना के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की माध्यम से एक युवक का शव बरामद किया गया है. वहीं अन्य की खोजबीन जारी है. एसपी रौशन कुमार ने घटना की पुष्टि किया है.

डिहरी एएसपी किरण कुमार कोटा ने बताया कि नौहट्टा थाना इलाके में सोन नदी में नहाने गए तीन डूबे लोगों में रंजन कुमार शर्मा नामक युवक का शव बरामद किया गया है.

एसडीआरएफ टीम तथा स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से सोन नदी में खोजबीन जारी है.

नौहट्टा इलाके के वरिष्ठ समाजसेवी चांद चौबे भी पीड़ित परिवारों को ढांढ़स बढ़ाते हुए सोन नदी तट पर कैंप करते हुए स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन में जुटे हुए हैं.

समाजसेवी चांद चौबे ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि नौहट्टा इलाके के काजीपुर के लोग एक शव की दाह संस्कार के बाद सोन नदी में स्नान कर रहे थे. इसी दौरान पिता-पुत्र क्रमशः नागेश्वर शर्मा,रंजन कुमार तथा एक अन्य युवक रितेश कुमार ने सोन नदी के गहरे पानी में डूब गए. स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से युवक रंजन कुमार का शव नदी से निकाल गया है,जबकि उसके पिता नागेश्वर शर्मा तथा एक अन्य रितेश कुमार की खोजबीन जारी है.

घटना स्थल पर नौहट्टा अंचलधिकारी थाना अध्यक्ष सहित पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची हुई है. जहां सोन नदी में डूबे लोगों की खोजबीन जारी है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

रोहतास से दया नंद तिवारी की रिपोर्ट--