Bihar : जमुई में प्रेमी युगल की बेरहमी से पिटाई, ऊंची पहाड़ी के एकांत में बैठा था जोड़ा, फिर प्यार के दुश्मनों ने सारी हदें की पार, वीडियो वायरल

Edited By:  |
 Love couple brutally beaten in Jamui

JAMUI :जमुई जिले में सोशल मीडिया पर दिल को दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें प्यार के दुश्मन एक प्रेमी जोड़े की पिटाई करते नजर रहे हैं. टाउन थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की पहाड़ी के एकांत में प्रेमी जोड़े को पकड़ कर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जमुई में प्रेमी युगल की बेरहमी से पिटाई

वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहाड़ पर मिलने गए एक प्रेमी युगल को 6 से अधिक युवक पकड़ लेते हैं और फिर उनकी बेरहमी से पिटाई करते हैं. पहले युवकों द्वारा प्रेमी की हर तरह से पिटाई की जाती है. उसे लात-घूंसे के अलावा यहां तक की ईंट से भी पीटा जाता है. यही नहीं, प्रेमिका के बाल खींचकर उसकी पिटाई की जाती है.

मारपीट के दौरान प्रेमिका छोड़ देने और रहम की भीख भी मांगती है. लड़की, भैया छोड़ दो-छोड़ दो कहते रह जाती है लेकिन पिटाई करने वाले लोगों पर इसका कुछ असर नहीं पड़ता है. मारपीट के दौरान प्रेमी-प्रेमिका माफी भी मांगते रहे लेकिन सभी युवक प्रेमी की धुनाई लगातार करते दिख रहे हैं.

ऊंची पहाड़ी के एकांत में बैठा था जोड़ा

प्रेमी युगल की पिटाई की यह घटना एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार जमुई शहर के बोधवन तालाब इलाके का एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ नगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की ऊंची पहाड़ी पर गया था. प्रेमी- प्रेमिका दोनों जब अकेले में बातें कर रहे थे, तभी इसकी जानकारी कुछ युवकों को मिल गई तो वे लोग भी पहाड़ी पर पहुंचे और प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ कर पिटाई कर दी. काफी देर तक पिटाई करने के बाद सभी युवक वहां से चले गए. बताया यह भी जा रहा है कि घटना के बाद प्रेमी-प्रेमिका जिले के खैरा इलाके के एक मंदिर में जाकर शादी रचा ली और फिर कहीं दूर चले गए हैं.