Bihar : लग्जरी कार से शराब की तस्करी का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
MUZAFFARPUR : देश भर में होली के जश्न की तैयारियां ज़ोरों पर चल रही है। इस दौरान शराबबंदी वाले बिहार में होली से पूर्व मुजफ्फरपुर की पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। शराबियों के रंग में भंग डालने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। शराब की खेप के साथ कारोबारी भी दबोचे जा रहे हैं।
पुलिस और शराब माफियाओं के बीच तू डाल-डाल मैं पात-पात का खेल चल रहा है। पुलिस तस्करों के सभी हत्थकंडों पर पानी फेरती नजर आ रही है। ताज़ा मामला औराई थाना क्षेत्र के अतरार की है, जहां से भारी मात्रा में शराब के साथ 4 शराब तस्कर गिरफ्तार किए गये हैं।
मौकाए-वारदात से दो लग्जरी कार, दो बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार शराब तस्कर मनिशंकर, वीरेन्द्र राय, विजय कुमार गोलू को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर औराई और हथौड़ी के शामिल हैं। इस मामले में 13 शराब तस्कर को चिह्नित किया गया है, जिसमें 4 तस्कर की गिरफ्तारी हो गई है। यह सभी औराई और कटरा जजुआर के एक बड़े सिंडिकेट से जुड़कर कारोबार कर रहे थे।
अतरार गांव के संतोष सिंह के घर माल डिलिवरी होनी थी। उस दौरान पुलिस ने सभी को दबोचा है। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही संतोष सिंह भागने में कामयाब रहे। वहीं, इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि रविवार की शाम यह कार्रवाई की गई है। 4 तस्कर की गिरफ्तारी की गई है। 9 कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए आज छापेमारी की जाएगी। सभी कारोबारी चोरी की गाड़ी से शराब की तस्करी करते थे। मौके से 2 लक्सरी कार दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सभी एक बड़े सिंडिकेट से जुड़कर कारोबार कर रहे थे।
}