लातेहार में नक्सलियों के बड़े हमले की साजिश नाकाम : सुरक्षाबलों ने 25 IED बम किया बरामद
बड़ी खबर आ रही है लातेहार से जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों ने सीरीज में लगाये गये 25 श्रृंखलाबद्ध आईईडी बरामद किया है।
कई दिनों से सुरक्षाबल लगातार एन्टी नक्सल ऑपरेशन चला रही है। इसी क्रम में सीआरपीएफ 11वीं बटालियन और पुलिस की संयुक्त अभियान में मनिका थाना अंतर्गत बरवैया जंगल से सुरक्षाबलों ने सीरीज में लगाये गये 25 श्रृंखलाबद्ध आईईडी बरामद करने में सफल रही है। जिसे CRPF 11वीं बटालियन के बीडीडीएस टीम द्वारा सफलता पूर्वक ब्लास्ट करके नष्ट कर दिया गया।
एसपी अंजनी अंजन को इलाके में जेजेएमपी नक्सली संगठन के शीर्ष कमांडर के साथ दस्ता सदस्यों की भ्रमणशील होने की सूचना मिली। जिसके बाद मनिका थानेदार सुभम कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी क्रम में पगडंडी पर तार देख संदेह होने पर पथ की खुदाई किया गया।
जहां एक के बाद एक कुल 25 श्रृंखलाबद्ध आईईडी बरामद किया गया। बताते चलें कि दो दिन पूर्व जेजेएमपी और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। जिसमें जंगल का लाभ उठाकर नक्सली भागने में सफल रहे थे।
}