LAND FOR JOB SCAM : लालू यादव,राबड़ी देवी एवं तेजस्वी यादव को राहत,कोर्ट ने सभी 17 आरोपियों को दी जमानत

Edited By:  |
Lalu Yadav, Rabri Devi and Tejashwi Yadav get bail from court in Land for Job case

LAND FOR JOB:-चर्चित जमीन के बदले नौकरी (लैंड फॉर जॉब) मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई आरोपियों को जमानत मिल गयी है..आज कोर्ट में पेश होने के बाद इन्हौने जमानत के लिए अर्जी दी थी. 50 हजार के निजी मुचलके पर इन्हें जमानत दी गयी है और 16 अक्टूबर को सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की है.



बतात चलें कि सीबीआई ने इस मामले में 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दार की थी.इस चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को 4 अक्टूबर को हाजिर होने के लिए नोटिस जारी की थी. इस नोटिस के बाद कोर्ट मे हाजिर होने के लिए लालू.राबड़ी और तेजस्वी कल मंगलवार को ही पटना से दिल्ली पहुंच गये थे और आज कोर्ट में सुनवाई शुरू होने से पहले राउज-एवेन्यू कोर्ट पहुंच गए थे. पेश होने के बाद इन्होंने कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की, जिसे कोर्ट ने स्वीकर कर लिया.


गौरतलब है कि लैंड फॉर जब मामला लालू यादव के रेलमंत्री के कार्यकाल का है. वे मनमोहन सिंह सरकार में 2004 से 2009 तक रेलमंत्री थे. उस समय नौकरी के बदले लालू यादव पर अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर लाभार्थी से जमीन लेने की शिकायत की गयी थी जिसकी जांच सीबीआई कर रही है.