'जिसकी जितनी संख्या...उसकी उतनी हिस्सेदारी' : जातीय गणना के आंकड़े जारी होने पर लालू प्रसाद ने फिर दोहराया नारा, कह दी ये बात

Edited By:  |
 Lalu Prasad expressed happiness over the release of caste census data.

Bihar caste census Report :बिहार की नीतीश सरकार ने जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं। बिहार सरकार की तरफ से विकास आयुक्त विवेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जातीय गणना के आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़े जारी किए जाने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने खुशी जाहिर की है और बड़ी बात कह दी है।


लालू प्रसाद ने जतायी खुशी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आज गांधी जयंती के मौके पर कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण के हम सब साक्षी बने हैं। बीजेपी की अनेकों साजिशों, कानूनी अड़चनों और तमाम षड्यंत्र के बावजूद आज बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे को रिलीज किया।


"जिसकी जितनी संख्या...उसकी उतनी हिस्सेदारी"

ये आंकडे वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास और तरक्की के लिए समग्र योजना बनाने और हाशिए के समूहों को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए नज़ीर पेश करेंगे। आज गांधी जयंती पर हम सभी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने हैं। भाजपा की तमाम साजिशों, कानूनी अड़चनों और तमाम साजिशों के बावजूद आज बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे जारी कर दिया। ये आंकड़े वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास और प्रगति के लिए समग्र योजना बनाने और आबादी के अनुपात में वंचित समूहों को प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए एक उदाहरण स्थापित करेंगे।


इसके साथ ही लालू प्रसाद ने कहा कि सरकार को अब सुनिश्चित करना चाहिए कि जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी हो। हमारा शुरू से मानना रहा है कि राज्य के संसाधनों पर न्यायसंगत अधिकार सभी वर्गों का हो। केंद्र में 2024 में जब हमारी सरकार बनेगी, तब पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाएंगे और दलित, मुस्लिम, पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी भाजपा को सत्ता से बेदखल करेंगे।