लाखों का नुकसान : पलामू में फल एवं किराना दुकान में लगी आग, ग्रामीणों के सहयोग से बुझाई गई आग

Edited By:  |
lakhon ka nuksaan

पलामू :बड़ी खबर पलामू से जहां जिले के पांकी प्रखंड के पुरानी पांकी सतीयाड़ी चौक के पास गुरुवार की दोपहर किराना एवं फल के दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से किराना एवं फल के दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया.वहीं मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर पुरानी पांकी निवासी अकबर अंसारी नामक व्यक्ति के फल एवं किराना दुकान के बाहर रखे फलों के कंटेनर में अचानक आग लग गई और देखते देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि लगभग आधा दर्जन दुकान के कमरों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि घटना के तत्काल बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. लेकिन फलों के कंटेनर समेत किराना दुकान में सारा समान जलकर नष्ट हो गया. घटना से भुक्तभोगी अकबर अंसारी का लाखों का नुकसान हुआ है. मामले की जानकारी होने के बाद पांकी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं आग बुझाने के दौरान पश्चिमी पंचायत के मुखिया नेहाल अंसारी समेत विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह व कई जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद थे.

पलामू से नीतेश कुमार की रिपोर्ट-