Bihar Caste Census : बिहार में राजपूत 3.45% और ब्राह्मण 3.67 फीसदी, जानें कितनी है कुर्मी, कोइरी, नोनिया और मुसहर की आबादी

Edited By:  |
 Know what is the population of Kurmi, Koeri, Nonia and Musahar in Bihar.

Bihar Caste Census :बिहार की नीतीश सरकार ने जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सोमवार को इसकी पूरी रिपोर्ट जारी कर दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 36 फीसदी अत्यंत पिछड़ा, 27 फीसदी पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति 19 फीसदी से अधिक और अनुसूचित जनजाति 1.68 फीसदी की जनसंख्या है। बिहार सरकार की तरफ से विकास आयुक्त विवेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे आंकड़े को साझा किया।


जानें कितनी है कुर्मी और कोइरी की आबादी

जातीय गणना के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में सवर्ण 15.52 फीसदी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में राजपूत 3.45 फीसदी और ब्राह्मण 3.67 फीसदी है। इसके साथ ही भूमिहारों की आबादी 2.86 फीसदी, कुर्मी की आबादी 2.87 फीसदी, कोइरी की आबादी - 4.21 फीसदी है।


नोनिया और मुसहर की इतनी है आबादी

रिपोर्ट के मुताबिक नोनिया की आबादी 1.9 फीसदी है। इसके साथ ही मुसहर की आबादी 3 फीसदी है। वहीं, सोनार जाति की संख्या 0.68 फीसदी है। वहीं, यादवों की संख्या - 14.26 फीसदी, कानू- 2.21 फीसदी, कायस्थ - 0.60 फीसदी, तेली - 2.81 फीसदी, मोमिन मुस्लिम की संख्या - 3.54 फीसदी, बढ़ई - 1.45 फीसदी, कुर्मी - 2.87 फीसदी, धोबी - 0.83 फीसदी, नाई - 1.59 फीसदी, धानुक - 2.13 फीसदी, कानू - 2.21 फीसदी जनसंख्या है।

गौरतलब है कि बिहार सरकार की तरफ से जातीय गणना में कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 बतायी गयी है।