KK Pathak : केके पाठक के निर्देश के बाद बड़ी कार्रवाई, बिहार में 1 लाख से अधिक बच्चों का स्कूल से कटा नाम, इन जिलों के हैं सबसे अधिक छात्र
PATNA :अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग अब एक्शन में आ गया है। पिछले 10 दिनों में सूबे के सरकारी स्कूलों में 1 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के नाम काट दिए गये हैं। बीते 10 दिनों में विभाग के निर्देश पर ये सख्त कार्रवाई की गई है।
केके पाठक के निर्देश के बाद बड़ी कार्रवाई
नामांकन डुप्लिकेसी (एक से अधिक जगहों पर) खत्म करने तथा योजनाओं का गलत लाभ लेने को लेकर ये बड़ी कार्रवाई की गई है। ये सभी ऐसे विद्यार्थी हैं, जो एक ही साथ सरकारी और निजी विद्यालयों में दाखिला लिए हुए हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग का जिलों को निर्देश है कि लगातार तीन दिनों तक विद्यालय नहीं आने वाले बच्चों को नोटिस दें। उनके अभिभावक से बात करें और बच्चों को विद्यालय आने के लिए कहें। इसके बाद भी लगातार 15 दिनों तक विद्यालय नहीं आने वाले बच्चों का नामांकन रद्द कर दें।
इन जिलों में सबसे अधिक कटे नाम
शिक्षा विभाग को जिलों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 13 सितंबर तक 1 लाख 1 हजार 86 बच्चों के नाम कटे हैं। हालांकि, इस आंकड़े में 4 जिलों की रिपोर्ट शामिल नहीं है लिहाजा ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। जिलों की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम चंपारण और अररिया जिले में सबसे अधिक करीब 10-10 हजार बच्चों के नाम काटे गए है। वहीं, पटना में 7 हजार बच्चों का नाम कटा है, जिनमें 4 हजार ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय के हैं।
...ऐसे हो सकेगा दोबारा नामांकन
फिलहाल सरकारी विद्यालयों से जिन बच्चों के नाम काटे गए हैं और फिर वह पढ़ने आते हैं तो ऐसी स्थिति में अभिभावक से शपथ-पत्र लिया जाएगा। अभिभावक लिखित रूप से ये देंगे कि उनका बच्चा नियमित रूप से अब स्कूल आएगा। इसके बाद बच्चे को दोबारा नामांकन हो सकेगा।