खुदकुशी : जमशेदपुर में युवक ने मानसिक तनाव में आकर फांसी लगाकर दे दी जान

Edited By:  |
Reported By:
khudkushi

जमशेदपुर : खबर है जमशेदपुर की जहां सोनारी थाना क्षेत्र के कुम्हारपाड़ा बंगाली बस्ती में एक युवक ने देर रात अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


घटना के संबंध में मृतक भीम सिंह के चाचा जितेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले2वर्षों से पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. पत्नी बागबेड़ा अपने मां के घर रह रही थी. मृतक भीम सिंह ने कुछ दिन पहले अपने बच्चे से मिलने बागबेड़ा ससुराल गया तो ससुराल के लोगों ने उसे बच्चे से मिलने नहीं दिया.उसके बाद से वह डिप्रेशन में रह रहा था. पत्नी की वजह से इसने फांसी लगाकर सुसाइड की.