खतियानी जोहार यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जोहार यात्रा के तहत आज चतरा में लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में दे रहे जानकारी
Edited By:
|
Updated :13 Feb, 2023, 07:03 PM(IST)
Reported By:
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा के तहत आज चतरा पहुंचे. चतरा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जोहार यात्रा कार्यक्रम में मंच पर पहुंचने पर लोगों का अभिवादन किया. मंच पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया.
इस मौके पर कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता मंच पर मौजूद हैं. मुख्यमंत्री के भाषण सुनने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिला और पुरुष जुटे हुए हैं. पार्टी के कई कार्यकर्ता यहां उपस्थित हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने संबोधन में खतियानी जोहार यात्रा के माध्यम से सरकार की आने वाली योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं. चतरा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित हो रहा है.