कटिहार में भी शुरू हो गया RT-PCR लैब : डिप्टी CM और स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन, अब झटपट मिलेगी जांच रिपोर्ट
Edited By:
|
Updated :25 Jun, 2022, 03:58 PM(IST)
Reported By:
कटिहार : बिहार में कोरोना रिटर्न की चर्चा के बीच कटिहार वासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने कटिहार में 35वें RT-PCR लैब की शुरुआत कर दी है। बिहार के डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस लैब का उद्घाटन किया है।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कोविड-19 की जांच रिपोर्ट को लेकर लोगों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब महज कुछ ही घंटों में यह रिपोर्ट उपलब्ध हो जाएगा, यह एक बड़ी उपलब्धि है।
वहीँ बिहार के डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि विभाग लगातार अपने सेवाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाने के कोशिश कर रही है। साथ ही कहा कि जल्द ही कटिहार में एक डायलिसिस यूनिट की भी शुरूआत की जाएगी।
}