नवादा में ककोलत महोत्सव का होगा भव्य आयोजन : जिला प्रशासन ने की मुकम्मल तैयारी, सिंगर सलमान अली और मैथिली ठाकुर का दिखेगा जलवा

Edited By:  |
Reported By:
Kakolat Mahotsav will be organized grandly in Nawada

NAWADA :नवादा जिले को नई पहचान दिलाने के लिए इस बार ककोलत जलप्रपात के नाम से भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 27 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय कला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 28 फरवरी को नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में ककोलत महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस महोत्सव को खास बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है।

ककोलत महोत्सव 2025 के सफल आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं तैयारियों को लेकर आज डीएम रवि प्रकाश ने हरिश्चंद्र स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महोत्सव के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने आयोजन स्थल की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल एवं चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सहित विभिन्न महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महोत्सव के दौरान आने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी आवश्यक सुविधाओं को समय से पूरा किया जाए।

उन्होंने हरिश्चंद्र स्टेडियम में प्रकाश व्यवस्था और शौचालय की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया ताकि आने वाले दर्शकों और कलाकारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि महोत्सव के दौरान पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

साथ ही सिविल सर्जन नीता अग्रवाल को निर्देश दिया गया कि महोत्सव के दौरान चिकित्सकीय सुविधा की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके तहत एंबुलेंस में जीवन रक्षक दवाओं के साथ डॉक्टर एवं एएनएम की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

डीएम रवि प्रकाश ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों, अतिथियों एवं दर्शकों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। आयोजन स्थल की स्वच्छता और पेयजल आपूर्ति के विशेष प्रबंध किए जाने पर भी बल दिया गया है।

तीन दिन, बेमिसाल आयोजन

ककोलत महोत्सव में देश भर के नामी कलाकार प्रस्तुति देंगे। मशहूर गायक सलमान अली और मैथिली ठाकुर अपनी मधुर आवाज से नवादा के लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। यह पहली बार है कि ककोलत महोत्सव इतने बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है, जिससे जिले के पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाइयां मिलने की उम्मीद है।

27 फरवरी, 2025 कला महोत्सव का भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुभारंभ होगा। इस दिन मगधी सांस्कृतिक मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मगध की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसके साथ ही फरोगे-ए-उर्दू सेमिनार, कार्यशाला और मुशायरा का भी आयोजन होगा, जिसमें उर्दू भाषा और साहित्य के प्रति उत्साही लोग भाग लेंगे। एलईडी वैन प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण भी इस दिन के प्रमुख आकर्षण होंगे। शाम को सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायक सलमान अली अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लेंगे।

28 फरवरी 2025 ककोलत महोत्सव की धूम रहेगी। इस दिन ककोलत महोत्सव के साथ-साथ वसंत पंचमी और मकर संक्रांति महोत्सव भी मनाए जाएंगे। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे सुलेख, मेहंदी, चित्रकला, रंगोली और खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें प्रतिभागी अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। कबड्डी, पतंगबाजी और रेत कला प्रदर्शनी भी दर्शकों को आकर्षित करेंगी। सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर अपनी मधुर आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगी।

1 मार्च, 2025 मगही महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दिन मगही भाषा और साहित्य सम्मेलन-सह-कार्यशाला का आयोजन होगा, जिसमें मगही भाषा और साहित्य के विकास पर चर्चा की जाएगी। मगही फिल्म प्रदर्शनी में मगही सिनेमा की झलक देखने को मिलेगी। मगही नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जो मगध की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेंगे। जिला प्रशासन महोत्सव को खास बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। डीएम रवि प्रकाश ने लोगों से अपील है कि बड़ी संख्या में जुटकर इस महोत्सव को सफल और यादगार बनाएं।

}