झारखंड विधानसभा बजट सत्र : भाजपा विधायकों ने हजारीबाग जुलूस में हुए पथराव पर सदन में किया हंगामा

Edited By:  |
jharkhand vidhansabha bajat satra

रांची: हजारीबाग में रामनवमी से पहले 25 मार्च की रात निकाले गए मंगला जुलूस के दौरान पथराव की घटना को लेकर बुधवार को झारखंड विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ. बजट सत्र के 19वें दिन सदन की कार्यवाही शुरु होते ही भाजपा विधायक ने हजारीबाग की घटना को लेकर नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गये. वे पत्थरबाजों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

सदन की कार्यवाही शुरु होने के पहले भी हजारीबाग के बीजेपी एमएलए प्रदीप प्रसाद ने इस घटना के विरोध में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया.

वहीं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सदन के अंदर सरकार से सवाल किया कि हिन्दुओं के त्योहार में पत्थर कौन चलाता है?इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आयुक्त और आईजी से रिपोर्ट लेकर इसका जवाब देने की बात कही है.

हजारीबाग के मेन रोड में दूसरी मंगलवारी जुलूस के दौरान रात करीब 10.30 बजे गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और दोनों ओर से पथराव शुरु हो गया. करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से खूब पत्थरबाजी हुई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पत्थरबाजी की घटना में पुलिस के कई जवान भी घायल हो गए. वहां स्थिति बेकाबू होता देख पुलिस ने उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए 8-10 राउंड फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी दागे. इसके बाद भीड़ शांत हुई. हालांकि स्थिति काबू में रखने के लिए इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है .

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट---