JHARKHAND NEWS : सरकार के अदेश के बावजूद पदाधिकारी कर रहे मनमानी, VLW को बना दिया प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी
रांची : राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन सरकार पर भरोसा करते हुए उन्हें दोबारा मौका दिया और सरकार ने जनता के भरोसे को बरकार रखने के लिए कई जरुरी कदम उठाने का काम कर रहे हैं.लेकिन राज्य सरकार का यह नियम सूबे के कुछ पदाधिकारियों को रास नहीं आ रहा है. इसकी वजह से वह अपनी मनमानी चला रहे हैं.
बता दें कि रांची के नगड़ी अंचल कार्यालय मेंVLWछवि बैठा को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नियुक्त कर दिया गया है. जबकि छवि बैठा की पोस्टिंग लापुंग मेंVLWके पद पर है. इसके बावजूद पदाधिकारी ने अपनी मनमर्जी चलाते हुए डेपुटेशन परVLWछवि बैठा की पोस्टिंग प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के रुप में नगड़ी अंचल कार्यालय में कर दी गयी है.
VLWको कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं पर काम करने का निर्देश दे चुकी है कृषि मंत्री
पिछले दिनों कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने योजनाओं को लेकर एक्शन टेकन रिपोर्ट पर चर्चा की थी. इस दौरान वहVLWके काम को लेकर नाराजगी जाहीर की थी.VLWकी नियुक्ति कृषि विभाग के द्वारा की गयी है. उनके वेतन का भुगतान कृषि विभाग के मद से होता है,लेकिनVLWआवास योजना,मनरेगा के लिए जमीन और खाद्य आपूर्ति विभाग का काम ज्यादा करते हैं. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की नेVLWको कृषि विभाग की योजनाओं के लिए काम करने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा है कि बहुत जल्दVLWके लिए एक राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन कर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
रांची से संवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट--