JHARKHAND NEWS : अमिटी विश्वविद्यालय झारखंड में ‘मूट कोर्ट-विधिक अभ्यास की नींव’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

रांची:अमिटी विश्वविद्यालय झारखंड की दृष्टि एवं मिशन के अनुरूप तथा संस्थापक अध्यक्ष एवं कुलाधिपति के आशीर्वाद सेअमिटी विश्वविद्यालय झारखंड (AUJ)के अमिटी लॉ स्कूल की मूट कोर्ट एसोसिएशन द्वारा29जनवरी2026को‘मूट कोर्ट: विधिक अभ्यास की नींव’विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर अमिटी विश्वविद्यालय झारखंड के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की.

कार्यशाला का संचालन एडवोकेट श्रुति भारती,एसोसिएट (कॉर्पोरेट एवं कमर्शियल लॉ),विधि एसोसिएट्स द्वारा किया गया. उन्होंने छात्रों को मूट कोर्ट अभ्यास की बारीकियों से अवगत कराया तथा इसे विधि शिक्षा का एक अभिन्न और महत्वपूर्ण अंग बताया.

वक्ता ने मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं में भाग लेते समय ईमानदारी,अनुशासन और समर्पण की आवश्यकता पर विशेष बल दिया.

अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में उन्होंने कहा,“मूट कोर्ट कानून के अभ्यास में प्रवेश का पहला कदम है. एक वकील के रूप में आप कभी कोई मामला नहीं हारते,आप कभी खेल से बाहर नहीं होते;आप हमेशा खेल में बने रहते हैं.”

उन्होंने छात्रों को चुनौतियों को स्वीकार करने,गहन शोध में संलग्न होने तथा अपने तर्कों को आत्मविश्वास और दृढ़ विश्वास के साथ प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया.