JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर में जल समस्या को लेकर लोगों ने DC कार्यालय में किया प्रदर्शन, पानी उपलब्ध कराने की मांग की

Edited By:  |
jharkhand news

जमशेदपुर : बागबेड़ा इलाके में गंभीर जल संकट को लेकर गुरुवार को बागबेड़ा बस्ती के लोगों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया है. लोगों ने जिला प्रशासन से जल समस्या का निदान करने की मांग की है.

जमशेदपुर के बागबेड़ा महानगर विकास समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में लोगों ने डेकची,बाल्टी एवं गैलन लेकर गुरुवार को पानी की समस्या को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया.लोगों ने कहा है कि बागबेड़ा में पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है.इससे लोगों को पानी की काफी समस्या हो गई है. इस भीषण गर्मी में यदि जल का समाधान नहीं होता है तो लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस जाएंगे.इसलिए प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाए.

जमशेदपुर से विनोद केसरी की रिपोर्ट---