JHARKHAND NEWS : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वार्षिक आमसभा में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ हुए शामिल
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 61वीं वार्षिक आमसभा शनिवार को चैंबर भवन में आयोजित हुआ. इस आमसभा में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
इस अवसर पर झारखण्ड के अग्रणी उद्योगपति, व्यवसायी एवं प्रोफेशनल्स के अलावा प्रमुख विशिष्टजनों की उपस्थिति रही. ज्ञात हो कि फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वार्षिक चुनाव के तहत रविवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान सुनिश्चित किया गया है. इस आम सभा में पिछले 1 साल के कार्यों के लेखा-जोखा पर चर्चा किया.
बाद में चेंबर के पूर्व सदस्य और रांची के सांसद ने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव काफी महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने कहा कि अपने व्यवसाय को करते हुए दूसरे व्यापारियों के हितों की रक्षा करना और उनकी आवाज को बुलंद करना एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी होती है. उन्होंने कहा कि 21 सितंबर को होने वाले मतदान प्रक्रिया में निश्चित रूप से वह भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इधर चेंबर के प्रतिनिधियों में भी वार्षिक आम सभा और रविवार को होने वाले चुनाव को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई. उन्होंने बताया कि चुनावी मैदान में कुल 44 उम्मीदवार हैं जिनमें 21 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से नई कार्यकारिणी पदभार संभालते हुए अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करेगी.