JHARKHAND NEWS : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड में नवाचार से स्टार्टअप तक विषय पर विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन

RANCHI : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने अपने विजन और मिशन के अनुरूप, इनोवेशन काउंसिल (IIC) के तत्वावधान में एक विशेषज्ञ वार्ता का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम नवाचार से स्टार्टअप तक व्यवसाय के लिए उपयुक्तता प्राप्त करना और मूल्य प्रस्ताव को मान्य करना विषय पर केंद्रित था। माननीय संस्थापक अध्यक्ष और कुलाधिपति के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को इनोवेशन को व्यावसायिक समाधान में बदलने की प्रक्रिया से अवगत कराना था। कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं और इसके उद्देश्यों की सराहना की।
इस अवसर पर वक्ता के रूप में एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के सहायक प्रोफेसर श्री सिद्धार्थ राजा हलधर ने छात्रों को स्टार्टअप की दुनिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने कहा भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है, लेकिन किसी विचार पर आगे बढ़ने से पहले यूनिट इकोनॉमिक्स की समझ बेहद जरूरी है।
उन्होंने इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर की भूमिका पर प्रकाश डाला जो स्टार्टअप को सही दिशा में बढ़ने में मदद करते हैं। इसके अलावा श्री हलधर ने बताया कि स्टार्टअप्स के असफल होने का एक प्रमुख कारण समस्या के बयान की सही पहचान न होना है। उन्होंने यूएसपी (यूनिक सेलिंग प्रपोजिशन) की अवधारणा को विस्तार से समझाया और यह बताया कि किस तरह ग्राहकों की वास्तविक जरूरतों को समझकर मूल्य प्रस्ताव को विकसित किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सीखा कि कैसे प्रोटोटाइप को वास्तविक उपयोगकर्ताओं के साथ मान्य किया जाए और किस प्रकार इनपुट के आधार पर उत्पाद या सेवा को बेहतर बनाया जा सकता है। यह विशेषज्ञ वार्ता नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई, जिससे उन्हें व्यावसायिक सफलता की दिशा में ठोस कदम उठाने की प्रेरणा मिली।