JHARKHAND NEWS : राज्यपाल संतोष गंगवार से झारखण्ड आदिवासी सरना विकास समिति, धुर्वा रांची के शिष्टमंडल ने की भेंट

Edited By:  |
jharkhand news

रांची: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को झारखण्ड आदिवासी सरना विकास समिति,धुर्वा रांची का एक शिष्टमंडल ने राजभवन में भेंट की तथा राज्यपाल को चर्च मिशनरी द्वारा अंधविश्वास को बढ़ावा देने और गंभीर बीमारियों को ठीक करने के नाम पर अवैध धर्मान्तरण की गतिविधियों से अवगत कराते हुए संबंधित ज्ञापन समर्पित किया.

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम चान्द,थाना तुपुदाना,पंचायत हरदाग,प्रखण्ड नामकुम,जिला रांची में पिछले एक वर्ष से बिना किसी स्थानीय या जिला प्रशासन की अनुमति के झारखण्ड महाअभिषेक चर्च द्वारा टेंट पंडाल लगाकर यह दावा किया जा रहा है कि प्रभु यीशु के नाम पर प्रार्थना करने से अंधा,लंगड़ा,बहरा,गुंगा,महामारी,एड्स इत्यादि गंभीर बीमारियां ठीक हो सकती हैं. इसी बहाने गुप्त रूप से लोगों को धर्मान्तरण करवाया जा रहा है,जो अवैध है.

शिष्टमंडल ने कहा कि इस तरह के आयोजन अन्य स्थानों पर भी किए जा रहे हैं. उदाहरण के लिए,शुभ संदेश एवं प्रार्थना सभा द जिजस इज लाईफ चर्च मैदान,अनगड़ा,रांची में20अक्टूबर से22अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है. झारखंड रिवाइवल मिटिंग-2025एच.ई.सी.,धुर्वा,प्रभात तारा मैदान में23अक्टूबर से25अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है. झारखंड प्रार्थना महोत्सव गुमला बहमनी,ऐरो ड्राम मैदान,नियर डॉन वास्तको स्कूल,गुमला में15-17अक्टूबर2025को आयोजित हो रहे हैं.

शिष्टमंडल ने राज्यपाल से इस तरह की गैरकानूनी एवं अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाली प्रार्थना सभाओं पर रोक लगाने और उचित कार्रवाई हेतु पहल करने का आग्रह किया.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--