JHARKHAND NEWS : अमन साहु गैंग का पाकिस्तान से कनेक्शन, मयंक सिंह से पूछताछ में हुआ खुलासा

Edited By:  |
jharkhand news

रांची: अमन साहू गिरोह का पाकिस्तान कनेक्शन अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है.अमन साहू गिरोह के द्वारा पाकिस्तान से आर्म्स मंगाया जाता था तो वहीं पैसे भी पाकिस्तान भेजे जाते थे. कैसे ऑपरेट हो रहा था ये पूरा नेक्सस आज हम आपको बताते हैं.

पाकिस्तान के पेशावर से हथियार का झारखंड रूट न सिर्फ सड़क या रेलवे के जरिए बल्कि आसमानों की सैर करते हुए अवैध हथियार आते थे. दरअसल इस बात का खुलासा मयंक सिंह से पूछताछ में हुआ है. सारी बातें छन कर सामने आ चुकी है कि किस तरह पैसे पाकिस्तान पहुंचाये जाते थे और किस तरह वहां से हथियार झारखंड पहुंचाए जाते थे.

मामले की जानकारी देते हुए एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि अवैध हथियारों की खेप पंजाब पहुंचाई जाती थी. इसमें ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद पंजाब से सड़क या फिर रेल मार्ग के जरिएहथियारों को झारखंड भेजा जाता था.

बात यहीं नहीं रुकती क्योंकि पैसे ट्रांसफर करने के लिए जो तरकीब है उसे जान आप हैरान हो जाएंगे. मामले में मयंक सिंह ने बताया है कि थाईलैंड और मलेशिया में कई पाकिस्तानी हैंडलर्स है,बकायदा कई शॉप और रेस्तरां भी है जिनके माध्यम से पैसे पाकिस्तान भेजे जाते थे. मामले में जो जानकारी एटीएस को मिली है,उसके अनुसार हवाला के जरिए पैसे भारत से यूरोप और फिर थाईलैंड या मलेशिया भेजे जाते थे. इसके बाद उन पैसों को कैश कराकर पाकिस्तानी एजेंटों को दिए जाते थे,फिर वो अपने खाते से पैसे पाकिस्तान ट्रांसफर करते थे. ऐसे ही एक रेस्टुरेंट "PAK PUNJABI RESTAURANT"जो मलेशिया के क्वालालम्पुर में है उसके जरिए भी आर्म्स के लिए पैसों का ट्रांजेक्शन किया गया था.

अमन साहू के पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्म्स फैक्ट्री से था कनेक्शन

अमन साहू के मारे जाने के बाद हजरत उल्ला खान नामक आर्म्स फैक्ट्री संचालक के फेसबुक हैंडल से श्रद्धांजलि दी गई थी.

ग्लॉक पिस्टल जिस पर मेड इन ऑस्ट्रिया लिखा है वो मेड इन पाकिस्तान है.इसके साक्ष्य भी एटीएस को मिले हैं.

वहीं इसके साथ ही सुल्तान आर्म्स फैक्ट्री से भी अमन साहू गैंग का कनेक्शन था.

पाकिस्तान में बने आर्म्स की टेस्टिंग किया करती थी और इस टेस्टिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाता है.

रांची के बरियातू में कोयला व्यवसाई विपिन मिश्रा पर गोलीबारी में इस्तेमाल किया गया पिस्टल भी मेड इन पाकिस्तान था.

वहीं इस पूरे मसले पर राज्य के डीजीपी ने बताया कि मयंक से जो जानकारियां मिली है वो काफी अहम है. कई नाम भी सामने आए हैं जो इन हथियारों की पंजाब के रास्ते झारखंड सहित देश के दूसरे भागों में पहुंचाये जाते थे. ऐसे में झारखंड पुलिस इसको लेकर संजीदा है.

बहरहाल पूरे मामले में जो जानकारियां सामने आई है वो बेहद संवेदनशील है. अमन साहू के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर उसे श्रद्धांजलि दी गई थी. वहीं इसके साथ ही पाकिस्तान से अमन साहू के आर्म्स डिलिंग की बात भी कशिश न्यूज़ पर सबसे पहले दिखाई गई थी. वहीं अब इस बात के कई सबूत ATS के पास है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट---