JHARKHAND NEWS : देवघर श्रावणी मेला को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत 23 मई को करेंगे हाई लेवल मीटिंग

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन 11 जुलाई से शुरु होने वाले देवघर में श्रावणी मेले को लेकर 23 मई 2025 को उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. बाबा बैद्यनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के तहत यह बैठक दिन के 12:00 से प्रोजेक्ट भवन में होगी.

बैठक में श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर सभी बिन्दुओं पर चर्चा होगी. श्रावणी मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसको लेकर काफी चर्चा होगी. सीएम की हाई लेवल मीटिंग में सभी विभाग के प्रधान सचिव, सचिव, पुलिस महानिदेशक, आयुक्त दुमका , पुलिस उप निरीक्षक दुमका, निदेशक पर्यटन, उपायुक्त देवघर आदि कई पदाधिकारी उपस्थितरहेंगे.