JHARKHAND NEWS : रांची में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के साथ ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर की हुई बैठक
रांची : भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ओ ए एम अपनी टीम के साथ झारखंड दौरे पर हैं. इसी कड़ी में रांची के बी एन आर चाणक्य होटल में मंगलवार को झारखंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भविष्य की संभावनाओं को लेकर सकारात्मक और उत्साहवर्धक चर्चा हुई. इस महत्वपूर्ण चर्चा में राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की अपने विभागीय अधिकारियों के साथ मौजूद रहीं.
बैठक के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि कृषि के साथ दीर्घकालिक योजनाओं पर सहयोग के नजरिए से ऑस्ट्रेलिया से आई टीम के साथ लंबी चर्चा हुई है. विश्व स्तर पर पशुपालन के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया का लंबा अनुभव के साथ उसने महारत हासिल कर रखी है. नई तकनीक के साथ काम करने की दक्षता इस देश की सफलता का राज है.
मंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य को भी नई तकनीक का कैसे लाभ मिले,यहां के पशुपालक भी उस नई तकनीक का उपयोग कर सकें,इस विषय पर झारखंड ने अपना पक्ष रखा है. अच्छी बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया हाई कमिश्नर की टीम के सदस्य इसे लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेंगे. उन्होंने कहा कि टीम ने झारखंड के आदिवासी बहुल इलाकों का दौरा भी किया है. ऑस्ट्रेलिया हाई कमिश्नर के अंदर झारखंड के आदिवासी समाज का इतिहास-संस्कृति- परपंरा को जानने की उत्सुकता भविष्य को लेकर एक बेहतर संकेत है. बदलाव के साथ मौजूद दौर में आदिवासी समाज की चुनौतियों को राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखना,झारखंड के आदिवासी समाज के हित में होगा.
इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ओ ए एम ने कहा कि झारखंड के दौरा से वो उत्साहित हैं. उन्होंने कोयला खनन,आदिवासी समाज और कृषि के साथ पशुपालन क्षेत्र की जानकारी संग्रह किया है. भविष्य में इसको लेकर सरकार के सहयोग से कदम बढ़ाया जाएगा. आज की इस चर्चा में टीम में शामिल फर्स्ट सेक्रेटरी टॉम सैंडरफोर्ड एवं सीनियर इकोनॉमी रिसर्च अफसर अनाघा के अलावा कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबू बक्कर सिद्दकी,विशेष सचिव प्रदीप हजारी,कृषि निदेशक भोर सिंह यादव,समेति निदेशक विकास कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे.
इस अवसर पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने ऑस्ट्रेलिया हाई कमिश्नर को तीन पुस्तक भी भेंट की. जिसमें " द उरांव ऑफ छोटानागपुर " शामिल है.