JHARKHAND NEWS : JSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Edited By:  |
jharkhand news

रांची : झारखंड के चर्चित जेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में रांची पुलिस ने दो अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया है. दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी बिहार से की गई है.

बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के पेपर लीक मामले में नामकुम थाने में 29 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज किया गया था. इसकी जांच के क्रम में मिले सबूत के आधार पर बीरेंद्र कुमार शर्मा और संकेश कुमार गौंड को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में दोनों अभियुक्तों की पेपर लीक मामले में संलिप्तता पाई गई है. अभियुक्त के पास से जब्त मोबाइल फोन से स्नातक स्तरीय परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड और व्हाट्सएप चैट पाया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कई परीक्षार्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र और मार्कशीट पाए गए हैं. जिसे जब्त किया गया है. वहीं अनुसंधान अभी जारी है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--