JHARKHAND NEWS : राज्यपाल संतोष गंगवार ने अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी जयंती महोत्सव में हुए शामिल,कहा-प्रेरणादायक थी अहिल्याबाई

Edited By:  |
jharkhand news

रांची: राष्ट्र सेविका समिति के द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी जयंती महोत्सव रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित की गई. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने जयंती महोत्सव का दीप जलाकर शुभारंभ किया. इस मौके पर माता शांता कुमारी प्रमुख संचालिका भी शामिल हुई.

इस मौके पर गवर्नर संतोष गंगवार ने कहा कि शिक्षा, कला, संस्कृति एवं धर्म का संरक्षण के लिए लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर प्रेरणादायक थी. उन्होंने अपनी नेतृत्व से समाज और राष्ट्र को नई दिशा प्रदान की थी. जैसा कि चाणक्य ने कहा है कि जो शासन धर्म और सदाचार का पालन करता है वही समाज का सच्चा मार्गदर्शक हो सकता है. इस मार्गदर्शन पर चलते हुए लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने गरीबों, वंचितों के उत्थान के लिए बहुत से ऐसे कार्य किए हैं जो आज भी समझ में प्रेरणादायक माना जाता है. साथ ही गवर्नर ने महाकुंभ में हुई घटना पर संवेदना प्रकट की है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--

}