JHARKHAND NEWS : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जमशेदपुर में निकाली गयी तिरंगा यात्रा, चंपाई सोरेन हुए शामिल

Edited By:  |
jharkhand news

जमशेदपुर:भारतीय जनता पार्टी की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान में जमशेदपुर के राजनगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा की अगुवाई पूर्व मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन ने की.

यह तिरंगा यात्रा सहदेव चौके से रामदेव चौक तक निकाली गई. इस दौरान वीर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर चंपाई सोरेन ने माल्यार्पण किया. इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में तिरंगा झंडा थामे महिला-पुरुष शामिल हुए. इस दौरान भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए गए.

चंपाई सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने जिस तरह से कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की धर्म पूछकर निर्मम हत्या की थी,उससे देश के140करोड़ जनता में भारी आक्रोश था. पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं भारतीय सेना की अचूक रणनीति से ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा. भारतीय सेना ने आतंकवादियों के ठिकाने व पाकिस्तान के एयरबेस को तहस नहस कर दिया,जिससे पाकिस्तान घुटनों पर आ गया और युद्ध विराम के लिए गिड़गिड़ाया. ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को ऐसा ज़ख्म दिया कि उनकी तीन पीढ़ी तक भारत की इस कार्रवाई को याद रखेगी. चम्पाई सोरेन ने इसके लिए पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व व भारतीय सेना के शौर्य को सैल्यूट किया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पहलगाम में अपने सिंदूर को खोने वाली महिलाओं को गर्व करने का क्षण दिया. यह सब भारत के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के कुशल नेतृत्व में ही सम्भव हो पाया. नरेंद्र मोदी ने इसके लिए सेना को खुली छूट दी थी और भारतीय सेना के पराक्रम को आज पूरी दुनिया ने देखा.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--