JHARKHAND NEWS : राम लखन सिंह कॉलेज में झारखंड जनजातीय, क्षेत्रीय संगीत एवं नृत्य कार्यशाला का हुआ आयोजन

Edited By:  |
jharkhand news

रांची: राम लखन सिंह महाविद्यालय में मंगलवार यानि 13/05/2025 को सांस्कृतिक कार्य निदेशालय (पर्यटन,कला-संस्कृति,खेल-कूद एवं युवा विभाग,झारखंड सरकार) के वित्तीय सहायता अनुदान योजना के अन्तर्गत, कुंजबन छोटानागपुरी लोक संगीत एवं नृत्य केन्द्र,चुटिया,रांची द्वारा आयोजित "5 दिवसीय झारखंड जनजातीय एवं क्षेत्रीय संगीत एवं नृत्य कार्यशाला सह प्रदर्शन " का समापन समारोह संपन्न हुआ.

समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. महुआ माजी,सांसद,राज्य सभा,सी.पी. सिंह विधायक,रांची,राजाराम महतो, पूर्व उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, पूर्व पार्षद वीणा अग्रवाल, आमंत्रित कलाकार धरमू नायक, लापुंग से कुडुख नृत्य मंडली झिरगा भगत,कुंजबन के संरक्षक मदन सिंह,सुदीप शर्मा उपस्थित हुए.

कार्यक्रम का शुभारंभ अखड़ा पूजन से किया गया.

प्राचार्य डॉ. विष्णु चरण महतो ने कहा कि जनजातीय गीत संगीत कार्यशाला हर विश्वविद्यालय में होना चाहिए ताकि बच्चे अपने संस्कृति को बचाने में सहायक बन सके. रांची विश्वविद्यालय के डी. एस. डब्ल्यू,सुदेश कुमार साहू जी ने कहा हमें अपनी भाषा संस्कृति को बचाने के लिए दूसरों से अपेक्षा नहीं करना चाहिए. कुंजबन 1985 से भाषा,संस्कृति को बचाने का काम कर रही है. रांची विधायक सी. पी.सिंह ने कहा पुरखों द्वारा मिला है उसे जीवंत करने का काम कुंजबन करता है. मुख्य अतिथि डॉ. महुआ माजी ने कहा कला संस्कृति हमें सामाजिक बनाता है. इसलिए इसे जिंदा रखने की जरूरत है. मुख्य संयोजक पद्मश्री मुकुंद ने अपनी भाषा की जानकारी और बचाने की जरूरत पर जोर दिए.

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया.

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक-पद्मश्री मुकुंद नायक,सहायक संयोजक किशोर नायक और सूर्यकांत नायक, महाविद्यालय संयोजक डॉ. अजीत मुंडा, सह संयोजक डॉ. राम कुमार, कुंजबन के प्रशिक्षक बालेश्वर नायक (गायक), अभिषेक कुमार बड़ाईक (नर्तक) लक्ष्मी कच्छप, नूतन लकड़ा (नर्तकी) तथा वादकगण रामेश्वर मिंज ( बांसुरी वादक) किशोर महली,दुर्योधन नायक,किशुन नायक,कागु नायक,दस्तावेजीकरण फूलो कच्छप ने किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के प्राचार्य का महत्वपूर्ण भूमिका रहा.