कल पलामू आयेंगे पीएम मोदी : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी, NSG ने संभाला सुरक्षा व्यवस्था का कमान
PALAMU : पीएम मोदी आज झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. चाईबासा में जनसभा करने के बाद आज वो रांची में रोड शो करेंगे. रांची में ही वो रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद शनिवार (4 मई) को प्रधानमंत्री पलामू पहुंचेंगे. यहां सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर उनकी जनसभा है. वो चियांकि हवाई अड्डा स्थित मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे. बीजेपी प्रत्याशी बीडी राम के समर्थन में वोट करने की अपील करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को चौथी बार पलामू में जनसभा करेंगे। उनके इस कार्यक्रम को लेकर पलामू जिला प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। साथ ही एसपीजी की टीम पलामू पहुंच चुकी है। डीसी और एसपी के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को अपने हाथ में ले लिया है। चियांकि हवाई अड्डा पर पीएम के कार्यक्रम को लेकर लगभग मंच को तैयार हो चुका है। पलामू डीसी शशि रंजन ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर 15 एंट्रेंस गेट बनाए गए हैं। जबकि कार्यक्रम स्थल को चार सेक्टर में बांटा गया है। वहीं 4 मई को वाहनों के रुट भी डाईवर्ट किये गए हैं और कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं भाजपा नेता अभिनाश वर्मा ने बताया बताया कि लाखों की संख्या में जनसभा में लोग भाग लेंगे और प्रधानमंत्री को सुनेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर आमंत्रण पत्र भी बांटा जा रहा है।
}