JHARKHAND NEWS : बोकारो में GGES टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज द्वारा कार्यशाला आयोजित
बोकारो : गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस (एन. ए. ए. सी. द्वारा बी + + ग्रेड प्रत्ययित), इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज ने होटल हंस-रिजेन्सी, सेक्टर 1-सी में 'एन. ए. ए. सी. एक्रिडीटेशन इन हायर एजुकेशन : क्रिटिकल नीड - चैलेंजेस एंड प्रोस्पेक्ट्स' विषय पर कार्यशाला आयोजित किया. इस कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन कॉलेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार रहे तथा विशिष्ट अतिथि संस्थान के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह व सदस्य जगमोहन सिंह रहे. जीजीपीएस स्कूलों के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती (सेक्टर 5), अभिषेक कुमार (चास) एवं सुदीप ठाकुर (धनबाद ) शामिल हुए. कार्यशाला में लगभग 70 फैकल्टी मेंम्बरों ने गूगलफार्म द्वारा स्वयं को पंजीकृत कराते हुए भाग लिया.
डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने अपने संबोधन में एम. बी. जी.एल. अर्थात मैच्योरिटी-बेस्ड ग्रेड लेवेल के नवीन मापदंडों की जानकारियां साझा की तथा उन पर एक पी. पी. टी. प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि कॉलेज को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनुकूल बनाने के लिए ग्रेड लेवल 5 के मापदंडों को लक्षित करना होगा. जिसके लिए कॉलेज प्रयासरत है.
ज्ञात हो कि एन. ए. ए. सी. द्वारा प्रत्ययित होने के पश्चात इस कॉलेज ने झारखण्ड में सरकारी /गैरसरकारी कॉलेजों के बीच सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. कार्यशाला के बाद सुरुचि भोजन में सबने हिस्सा लिया. बी. बी. ए. की विभागाध्यक्ष एवं ओ.एस.डी. - एच. आर. प्रो. रश्मि ठाकुर ने उद्घोषणा की. आई. क्यू. ए. सी. कोओर्डीनेटर व एसोसिएट प्रो. डा. मनोजीत डे, डा. दीपक कुमार, प्रो. सुमीत पांडे, प्रो. महमूद आलम, प्र. अधि. पल्लवी प्रसाद, प्रो. सिद्धलाल हेम्ब्रम व अन्य ने विशेष योगदान दिया. संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने निदेशक महोदय एवं उनकी टीम को बधाई व शुभकामनायें दीं.