JHARKHAND NEWS : रांची में सीएम हेमन्त ने "दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग (JEE) एवं मेडिकल (NEET) कोचिंग संस्थान" का किया उद्घाटन
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची के हिंदपीढ़ी में सोमवार को "दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग (JEE) एवं मेडिकल (NEET) कोचिंग संस्थान" का विधिवत उद्घाटन कर राज्य के आदिवासी छात्रों को मुफ्त कोचिंग की बड़ी सौगात दी है.
इस नि:शुल्क कोचिंग संस्थान का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप जलाकर किया. यह संस्थान रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र में वार्ड 22, आदिवासी मैदान स्थित मल्टी पर्पस हॉल-सह-प्रशिक्षण भवन (कल्याण विभाग के परिसर) में संचालित होगा. यह कोचिंग संस्थान अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के छात्रों को JEE Main/Advanced और NEET की तैयारी के लिए पूरी तरह निःशुल्क कोचिंग, अध्ययन सामग्री, विशेषज्ञ शिक्षक और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगा.
इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए यह नया अध्याय तैयार किया है. दिशोम गुरु शिक्षण संस्थान गुरु जी की याद में उनके नाम से बच्चों के बेहतर भविष्य की शुरुआत है. हमने कई चीजें शुरू की हैं उनमें यह एक कड़ी है. इंजीनियरिंग और मेडिकल के लिए यहां बच्चों को तराशा जाएगा. मुझे उम्मीद है आप लोग अपने लक्ष्य में कामयाब होंगे. अगर आप कामयाब हुए तो हम लोग भी कामयाब होंगे. यह हमारी कामयाबी होगी.
इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने रिम्स में 30 बच्चों को स्टूडेंट के जरिए ही मेडिकल की तैयारी करवा रहे हैं. आप आर्थिक रूप से कमजोर हैं, मुझे पता है इस कोचिंग संस्थान में आपको सब मिलेगा बस आपको मेहनत करना है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावे कल्याण मंत्री चमरा लिंडा, सांसद महुआ माजी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय और बच्चे उपस्थित थे.